केरल से आए छात्रों को जुकाम होने के बाद हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवसिर्टी बंद, 900 छात्रों को कैंपस खाली करने का आदेश

रायपुर. कोरोनावायरस का डर छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवसिर्टी तक पहुंच गया है। केरल से लौटे छात्रों को जुकाम होने के बाद यूनिवर्सिटी में 10 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही 900 छात्रों को गुरुवार शाम तक हॉस्टल और कैंपस खाली कर घर जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि संदिग्ध छात्रों को स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया, लेकिन कोई उस दायरे में नहीं आया है। 


दरअसल, होली की छुट्‌टी के बाद बुधवार को ही यूनिवर्सिटी खुली थी। इसके बाद से छात्रों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच केरल से कुछ छात्र आए तो उन्हें सर्दी-जुकाम हो गया। इसके बाद यूनिवर्सिटी में कोरोनावायरस के डर के चलते हड़कंप मच गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की जगह छात्रों को अलग कमरे में रखा। हालांकि इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंच गई, जिसके बाद लॉ यूनिवर्सिटी ने अवकाश घोषित कर छात्रों को घर जाने के लिए कह दिया। 



हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने 18 मार्च तक के लिए एलएलबी और एलएलएम की कक्षाएं बंद कर दी हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी कैंपस को खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया है। हालांकि इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन बात नहीं कर रहा है। यूनिवर्सिटी में केरल, दिल्ली और राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों से करीब 900 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल गुरुवार को छात्रों की यूनियन स्टूडेंट बार एसोसिएशन और प्रबंधन के बीच बैठक होगी। उसके बाद आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।