कोरबा में मिला संक्रमित किशोर मरकज से ही लौटा, मस्जिद प्रबंधन ने दी झूठी जानकारी, 16 पर एफआईआर
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा से कोराेना पॉजिटिव मिला 16 वर्षीय किशोर दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज से ही लौटा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे शनिवार को रायपुर एम्स में भर्ती कराया है। जबकि उसके बारे में मस्जिद प्रबंधन ने झूठी जानकारी दी। कटघोरा की जामा मस्जिद प्रबंधन ने उसके बारे में कामठी-महाराष्ट्…